GautambudhnagarGreater noida news

रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पूर्व सैनिक सेवा सम्मान समिति संगठन ने स्थापना दिवस के मौके पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से आए सैकड़ो पूर्व सैनिकों का माला पहनकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (कैप्टन) ने कहा कि, पूर्व सैनिकों का सम्मान अत्यंत गौरव का विषय है और ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद सैनिक अधिकारी समान रूप से हो जाते हैं। कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। समाज आपको पूछेगा, तभी आपकी उपयोगिता होगी इसे बनाए रखें। पूरा स्टेज सैनिकों का होता है यहां आकर खुशी मिली। आगामी कार्यक्रम में भी पूर्व सैनिक भाइयों को लाने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली। कार्यक्रम में पहुंची किसान नेता गीता भाटी ने कहा कि हमारे सैनिकों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करते हैं। और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं।

इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, कैप्टन जोगिंदर, सतपाल, करनाल, हरीश कुमार, विजेंद्र सिंह, कृपाल, छत्रपाल भाटी, देशराज सिंह, रघुराज सिंह, मेघराज, पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी, धीरज सिंह व हीरा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button