GautambudhnagarGreater noida news

‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत दनकौर की ओर से चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा 

‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत दनकौर की ओर से चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा 

ग्रेटर नोएडा। ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत दनकौर की ओर से गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली नगर पंचायत कार्यालय, थाना रोड से शुरू होकर प्रेमपुरी, टीन का बाजार, पटिया चौक, सब्जी मंडी, लंबा बाजार, बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौक, मोहल्ला पेंठ और मोहल्ला पटपड़ा होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई।

रैली की अगुवाई नगर चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र व प्रतिनिधि दीपक सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि, मंडल महामंत्री अमित नागर, भाजपा मंडल संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ. राजकुमार, नगर पंचायत के सभासदगण, सनी गौतम, नेत्रपाल सिंह (पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक) सहित अन्य गणमान्य लोगों ने की ।यात्रा की व्यवस्था की कमान नगर पंचायत दनकौर के मुख्य लिपिक गौरव सैनी समेत कई महत्वपूर्ण लोगों ने संभाली। एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की, जबकि देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा शहर गूंज उठा। चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने अपने संबोधन में हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Back to top button