GautambudhnagarGreater Noida
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के ई0एन0टी0 (नाक, कान व गला रोग) विभाग ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच एवं जागरूकता शिविर
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के ई0एन0टी0 (नाक, कान व गला रोग) विभाग ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच एवं जागरूकता शिविर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के ई0एन0टी0 (नाक, कान व गला रोग) विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 हुकम सिंह द्वारा संस्थान के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र (आर.एच.टी.सी.) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाढा पर निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। डा0 हुकम सिंह एवं स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 नारायण किशोर ने ग्रामीणों को नाक, कान व गले की सामान्य बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी देखरेख के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में 150 से अधिक गॉव वासियों के नाक, कान एवं गले की जॉच दूरबीन से की गयी। इस मौके पर डॉक्टर नारायण किशोर के अलावा जिम्स की डा0 उदिता अरोडा व डा0 श्वेता मित्तल, ऑडियोलॉजिस्ट अमित एवं मुस्कान आदि जॉच टीम में शामिल रहे।