रोज़गार विद अंकित की ट्यूशन टीम ने किया उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10th और 12th कक्षा के डिस्ट्रिक्ट टोपर्स का सम्मान ।
रोज़गार विद अंकित की ट्यूशन टीम ने किया उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10th और 12th कक्षा के डिस्ट्रिक्ट टोपर्स का सम्मान ।
ग्रेटर नोएडा। रोज़गार विद अंकित द्वारा मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अच्छे स्कोर से उत्तीर्ण बच्चों के सम्मान में सम्मान समारोह किया आयोजन। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के लगभग हर ज़िले का बच्चा अपने माता पिता या किसी अभिभावक के साथ शामिल हुआ। रोजगार विद अंकित के संस्थापक अंकित भाटी ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उन्होंने सभी बच्चों को मैडल और टी-शर्ट दे कर बधाई देते हुए रोजगार विद अंकित ट्यूशन टीम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद् किया।
रोजगार विद अंकित एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है। जिसमें युटुब और आरडब्ल्यूए की ऑफिशल एप्लीकेशन के माध्यम से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा की उप्र बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, बिहार बोर्ड की तैयारी के साथ साथ, सभी सरकारी भर्तियों की भी तैयारी कराई जाती है। आरडब्ल्यूए के युटुब चैनलों पर सभी छात्रों को ये सभी क्लासें फ्री में उपलब्ध कराई जाती है।इस मौके पर अंकित भाटी और मौजूदा शिक्षकों ने बच्चों को करियर गाइडेंस देते हुए बताया कि वे भविष्य में किस किस फील्ड में नौकरी पा सकते हैं। सम्मान समारोह में 76 ज़िलों के लगभग 2000 से अधिक बच्चों ने सम्मान प्राप्त किया। इस मोके पर रोजगार विद अंकित की ट्यूशन टीम के समस्त सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ अध्यापकगण मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर रोजगार विद अंकित ट्यूशन क्लास के हाई स्कूल के जिला टॉपर्स मथुरा निवासी योगेश कुमार, अंबेडकर निवासी अपूर्वा, सुल्तानपुर निवासी आयुष सिद्धार्थ, मऊ निवासी नैन्सी जायसवाल, बलिया निवासी अंजली यादव, मैनपुरी निवासी अमन व महाराजगंज निवासी सुधांशु गुप्ता रहे वहीं इंटरमीडिएट के रोजगार विद अंकित ट्यूशन क्लास के टॉपर्स बुलंदशहर निवासी पंकज चौधरी, एटा निवासी अनुराग, भदोही निवासी पलक सिंह, इटावा निवासी दीपिका, उन्नाव निवासी उत्कर्ष पटेल, इटावा निवासी शिखा रहे उन्हें भी सम्मानित किया गया