GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय आईटीआई सेक्टर 31 नोएडा में रोजगार मेले का हुआ आयोजन,22 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया साक्षात्कार, 465 अभ्यर्थी हुए उपस्थित, 109 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए हुआ चयन

राजकीय आईटीआई सेक्टर 31 नोएडा में रोजगार मेले का हुआ आयोजन,22 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया साक्षात्कार, 465 अभ्यर्थी हुए उपस्थित, 109 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए हुआ चयन

रोजगार प्राप्त कर खिल उठे युवक-युवतियों के चेहरे

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में राजकीय आईटीआई नोएडा सेक्टर 31 निठारी में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने रोजगार हेतु चयन होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही डीएम ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारियों से कहा कि समय-समय पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त हो सके।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर के जिला समन्वक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में समस्त राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी ट्रेड में आईटीआई पास तथा दसवीं एवं 12वीं पास अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 22 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा उपस्थित होकर युवाओं का रोजगार हेतु साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में 465 युवाओं ने उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठाया, जिसमें से 109 युवाओं का रोजगार हेतु चयन हुआ। रोजगार प्राप्त कर खिल उठे युवक-युवतियों के चेहरे।

Related Articles

Back to top button