कर्मचारियों के वेतन का भुगतान, दी जाए नौकरी अन्यथा 26 को होगी तालाबंदी । राजकुमार नागर
कर्मचारियों के वेतन का भुगतान, दी जाए नौकरी अन्यथा 26 को होगी तालाबंदी । राजकुमार नागर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना चौथे दिन भी sky Lark कम्पनी कासना में चलता हुआ आज की बैठक की अध्यक्षता ठाकुर ओमबीर सिंह तथा संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर , जिला अध्यक्ष ने सभी को अवगत कराया हमने कल दूर दराज से आने वाले योद्धाओं को धरने में आने के लिए मना कर दिया था क्यों कि अब यह 25 जुलाई तक सांकेतिक धरना चलता रहेगा । जिला अध्यक्ष ने बताया कि अगर sky Lark/ falcon का मालिक यूनियन की बात नही मानेगा तो 26 तारीख को पहले ही बड़ी पंचायत का ऐलान उच्च अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है जिसमे गाजियाबाद, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर अलीगढ़ दिल्ली से भरी संख्या में लोग आयेगे सभी जिले के जिला अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु जी का कड़ा आदेश है रविवार की सभा में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद दरोगा जी फैजल भाटी, एनसीआर प्रमुख सतबीर मुखिया, एनसीआर उपाध्यक्ष यशपाल नागर सोविन्दर प्रधान प्रदेश सचिव,नरेश भाटी, सतीश मुखिया सतेंद्र भाटी रुस्तमपुर हितेंद्र सिंह सूबेदार, विपिन सिंह , सोनू सिंह अंकुश भाटी रोहन भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे