GautambudhnagarGreater Noida

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पोषण मेला हुआ आयोजित 

एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पोषण मेला हुआ आयोजित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अन्तर्गत कर्मचारी स्वयंसेवा कार्यक्रम एवं पोषण मेले का आयोजन गांव सलेमपुर में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाना और सही व उचित पोषण के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली की जरूरत को उजागर करना रहा। उन्नयन समिति के सचिव श्री विजय पराशर जी ने पोषण मेले बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किशोरियों, महिलाओं व धात्री माताओं की जागरूकता के लिए मेले का आयोजन किया गया। एशियन पेंट्स के ए जी एम सुनील ने सम्बोधित करते हुए पोषण के महत्व को बताया और कहा सही पोषण होगा तभी देश की आने वाली पीढ़ी का उचित विकास संभव है और स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित बहुत सी जानकारियां लोगो से सांझा की। कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी, पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी, अन्नप्राशन और सांप व सीढ़ी का खेल भी खिलाया गया। पोषण प्रदर्शनी में समन्वक अंजू ने कैल्शियम आयरन व प्रोटीन युक्त सब्जियों,सूखे मेवों, दालों व आहार को प्रदर्शित करते हुए इससे सम्बन्धी जानकारी दी। व्यंजन प्रर्दशनी में समन्वक रेखा ने रागी की पकौड़ी, ज्वार की खिचड़ी, ज्वार का हलवा बनाना बताया। साथ ही समन्वक विशाखा ने सांप और सीढ़ी का खेल खिलाया जिसमे स्वास्थ्य और पोषण संबंधी अच्छी व बुरी आदतों के बारे में बताया। कार्यक्रम में एशियन पेंट्स प्रतिनिधि सुनील , सचिन , विनित , काजोल , जुगनू , रोहित , धीरज , तुषार , राम , शुभम , अविनाश व सुमित ने प्रतिभाग किया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना, मोनिका, ओमवती आशा कार्यकर्ता रजनी पराशर, रजनी भाटी का भी बहुमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन उन्नयन समिति के सचिव विजय पराशर व कार्यक्रम प्रबंधक गिजाला ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button