सेक्टर डेल्टा 1 की आरडब्ल्यूए का हुआ चुनाव, जितेंद्र बने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष।
सेक्टर डेल्टा 1 की आरडब्ल्यूए का हुआ चुनाव, जितेंद्र बने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।सेक्टर डेल्टा 1 की आर ०डब्ल्यू ०ए का चुनाव फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू, ०ऐज ग्रेटर नोएडा के संरक्षक रणजीत प्रधान की देखरेख में संपन्न हुआ कुल मतदाताओं में से 1034 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र ने 65 मतों से प्रमोद भाटी को पराजित किया, महासचिव पद पर ऋषिपाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीवान शर्मा को 120 मतों से पराजित किया । कोषाध्यक्ष पद पर सतीश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी विजय सिंह को 35 मतों से पराजित किया।इस मौके पर बिजेंद्र प्रमुख, फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी (एडवोकेट), संजय भाटी, श्यामबीर भाटी , अहलकार प्रधान, बृजेश भाटी, कृपाल भाटी, महेश खारी , अजयपाल चैची, संजय, बलजीत नागर , नवीन शर्मा, पंकज नागर , सिंहराज भाटी, पुनित भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।