GautambudhnagarGreater noida news

एच ०आई०जी अपार्टमेंट सेक्टर omicron 1 का चुनाव हुआ संपन्न,ठाकुर मान सिंहबने अध्यक्ष 

एच ०आई०जी अपार्टमेंट सेक्टर omicron 1 का चुनाव हुआ संपन्न,ठाकुर मान सिंहबने अध्यक्ष 

ग्रेटर नोएडा ।फैडरेशन के संरक्षक रणजीत प्रधान के नेतृत्व में एच ०आई०जी अपार्टमेंट सेक्टर omicron1 का चुनाव संपन्न हुआ ,कुल दस पदों पर चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद सुखपाल सिंह को 47 मतों से पराजित कर ठाकुर मान सिंह विजयी हुए।उपाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र पाल 8 मतों से विजय घोषित हुए,सचिव पद पर श्रीमती ज्योति शर्मा 66 मतों से विजय घोषित हुई, कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार 47 मतों से विजय घोषित हुए, सदस्य पद पर दिलीप सिंह, मोहित रायजादा, सर्वश्रेष्ठ पांडे,मनेद्र परमार ,चंद्रपाल शर्मा,अमित कुमार विजय घोषित हुए । इस मौके पर चुनाव अधिकारी श्री देवराज नागर,देवेंद्र टाइगर,धर्मवीर मावी , दीपक कुमार भाटी,ऋषिपाल भाटी, वीरेश बैंसला ,सतीश भाटी, एडवोकेट दीपक कुमार भाटी,शशि शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button