GautambudhnagarGreater noida news

शिक्षित व संपन्न महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मांगी भीख,सामाजिक कार्यों के लिए की कम्युनिटी सेंटर निशुल्क करने की मांग

शिक्षित व संपन्न महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मांगी भीख,सामाजिक कार्यों के लिए की कम्युनिटी सेंटर निशुल्क करने की मांग

ग्रेटर नोएडा।अपनी माँग “निर्धन और बिन माँ बाप के बच्चियों की विवाह में कम्युनिटी सेंटर को निशुल्क किया जाये “को लेकर अथॉरिटी (अधिकारियों को लिए 1 रुपये दान ) के बाहर पहुंचे तो अधिकारियों द्वारा हमे ऑफिस में बुलाया गया ये जानकारी हमें
महिला शक्ति उत्थान मंडल की रूपा गुप्ता ने दी उन्होंने बताया आपको विदित हो ये मांग हम काफ़ी लंबे समय से करते आ रहे है ।2013 में हमारी माँग मानी गई और 10% पर हमे कम्यूनिटी सेंटर उपलब्ध कराया गया परंतु 2019 में अचानक ही पूरा शुल्क देना होगा ऐसा नियम बना दिया । हम लोग 2019 से बराबर ये माँग करते रहे परंतु कोई नतीज़ा नहीं निकला है।तब हमने ये तरीका अपनाना पड़ा ।आज सीईओ शहर से बाहर थे तो गिरीश झा से बात हुई है उन्होंने हमे आश्वासन दिया है जब सीईओ आते ही एक मीटिंग हमारे साथ करेंगे और कम्युनिटी सेंटर पूर्णत निशुल्क हो इसके लिए इस प्रस्ताव को बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा ।अगर हमारी माँग नहीं मानी गई तो हम योगी जी के जनता दरवार (लखनऊ)के बाहर धरना देंगे।इस मौके पर शांति त्रिपाठी सुशीला गड़ोदिया, मंजू सिरोही,महेश अग्रवाल, गुड्डी वर्मा,नीरा डांगुर,अंजू पुंडीर,गीता मिश्रा, ज्योति सिंह, संतोष ,रेखा नागर, रूपा गुप्ता,हरीश कसाना,आलोक नागर आदि ने दान लेने व देने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button