एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस।
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस।
ग्रेटर नोएडा।एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में बुधवार को पृथ्वी दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को प्लास्टिक की बोतल व टिफिन का प्रयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश विद्यार्थियों ने स्टील की बोतलें व टिफिन का प्रयोग शुरु कर दिया है।
इसके अतिरिक्त ऊर्जा बचाने के लिए आज एक अन्य पहल भी की गई जिसके अंतर्गत आज शाम को 7 बजे से 8 बजे तक सभी विद्यार्थियों से अपने घर की लाइट व पंखे बंद करने के लिए कहा गया जिसका पालन विद्यार्थियों ने किया।यह सब कार्य एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के पब्लिक हेल्थ क्लब के तत्वाधान में किया गया, जो मेंफिस यूनिवर्सिटी अमेरिका के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के सहयोग से बनाया गया है।