Greater NoidaGreater noida newsNPCL
चोरी की बिजली से चल रहा था ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और आरओ प्लांट, एनपीसीएल की टीम ने मारा छापा, 80 लाख का जुर्माना, 23 के खिलाफ केस
चोरी की बिजली से चल रहा था ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और आरओ प्लांट, एनपीसीएल की टीम ने मारा छापा, 80 लाख का जुर्माना, 23 के खिलाफ केस।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान में एनपीसीएल की टीम ने ग्रेटर नोएडा के भाटी रोड, सूरजपुर में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी पकड़ी। यहां सेवाराम नाम का शख्स एनपीसीएल के एलटी वितरण नेटवर्क से करीब 60 मीटर अवैध केबल जोड़कर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और आरओ प्लांट का संचालन करते पकड़ा गया। एनपीसीएल की निगरानी टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान सेवाराम के यहां 9 ई-रिक्शा बिजली की चोरी से चार्ज होते पाए गए। इस कार्रवाई के दौरान ये भी पता चला कि उसके यहां एक समय में चोरी की बिजली से 13 ई-रिक्शा चार्ज करने की व्यवस्था थी। चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग
प्लांट के अलावा उसके यहां चोरी की बिजली से आरओ प्लांट का भी संचालन हो रहा था। सेवाराम के यहां बिजली का कोई कनेक्शन नहीं था और उसके यहां 35 किलोवाट लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी।
सेवाराम के साथ सूरजपुर इलाके में ही एक और शख्स दीपक भाटी भी बिना बिजली कनेक्शन के चोरी की बिजली से आरओ प्लांट का संचालन करते पकड़ा गया। दीपक भाटी 12 किलोवाट लोड जोड़कर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। एनपीसीएल की विशेष टीम ने सूरजपुर के अलावा डाबरा, सलेमपुर गुर्जर,नवादा, घोड़ी बछेड़ा, खोदना खुर्द, डेल्टा, चाई 3 और पी 3 इलाकों में भी कई जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी।इस कार्रवाई के दौरान जहां कुल 104 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई वहीं 80 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के कुल 23 मामले भी दर्ज किए गए।बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से गौतमबुद्ध नगर के विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। एनपीसीएल प्रबंधन सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि वो वैध कनेक्शन लेकर मीटर के जरिए ही बिजली का उपयोग करें और बिजली चोरी से दूर रहें। एनपीसीएल आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ अपना ये अभियान और तेज करनेवाला है और बिजली चोरी में जो भी लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।