GautambudhnagarGreater noida news

किसान एकता संघ के प्रयासों से स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र को मिली पहली लाइब्रेरी की सौगात

किसान एकता संघ के प्रयासों से स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र को मिली पहली लाइब्रेरी की सौगात

दनकौर : गुरुवार 15अगस्त 2024 को देश की आज़ादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर यमुना क्षेत्र के डूँगरपुर रीलका गाँव में किसान एकता संघ के अथक प्रयासों से क्षेत्र में पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया व ओएसडी शैलेंद्र सिंह,जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह,डीजीएम राजेंद्र सिंह भाटी द्वारा किया गया। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया संगठन द्वारा पिछले लंबे समय से लाइब्रेरी बनाने की मांग चल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र के गाँवों में कुल 96 लाइब्रेरी बनवाने की सौगात मिली जिससे गाँवों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के उचित अवसर प्राप्त होंगे उसी प्रक्रिया में यह क्षेत्र में पहली लाइब्रेरी है जिसका शुभारंभ आज़ादी के पर्व पर डूंगरपुर रीलका में किया गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को फूल माला वी बुके देकर सम्मानित किया इस दौरान अपने वक्तव्य में सीईओ डॉ अरुण सिंह ने कहा 3 महीने बाद सभी लाइब्रेरियों को ईलाइब्रेरी में तब्दील कर आधुनिक बना दिया जाएगा व हजारों बच्चों को लाइब्रेरी में टैबलेट सुविधा देने की भी बात कही साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान द्वारा दनकौर कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपनी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए संघर्ष किया और हमें स्वतंत्रता दिलाई। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। आज हमारा एक स्वतंत्र और मजबूत देश हैं, लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ करना है। हमें गरीबी, बेरोजगारी, और किसानों के साथ समाजिक अन्याय जैसी समस्याओं का समाधान करना है।इस मौक़े पर सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना, वनीश प्रधान,कृष्णा बैसला,पंडित प्रमोद शर्मा,विक्रम नागर,सतीश कनारसी,पप्पे नागर,जगदीश शर्मा,जयप्रकाश नागर,अर्चना सिंह सुभाष भाटी,जीतन नागर,मेहरबान अली, कृष्ण शर्मा,आजाद अधाना, सचिन नागर,रवि नागर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button