GNIOT इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ड्रोन असेंबली एवं फ्लाइंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन
GNIOT इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ड्रोन असेंबली एवं फ्लाइंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।टेक्निकल क्लब, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई ) विभाग, GNIOT इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 21–22 नवंबर 2025 को ड्रोन असेंबली एवं फ्लाइंग वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को ड्रोन के विभिन्न घटकों, असेंबली प्रक्रिया, तथा फ्लाइट कंट्रोल मेकैनिज़्म की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। छात्रों ने ड्रोन असेंबल करने, सेंसर इंटीग्रेशन, मोटर कंट्रोल और रिमोट ऑपरेशन के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।ईसीई विभाग के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सफलतापूर्वक कार्यशील ड्रोन मॉडल तैयार किए।विभाग डॉ. धीरज गुप्ता, निदेशक, GNIOT इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने नवाचार-आधारित शिक्षण के लिए निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ओझा (HOD, ईसीई ) द्वारा वर्कशॉप की योजनाबद्ध रूप से व्यवस्था एवं छात्रों को निरंतर प्रेरित करने हेतु विशेष धन्यवाद। विभाग फैकल्टी कोऑर्डिनेटर हरविंदर कुमार तथा छात्र संयोजकों—मोहम्मद अशरफ कलाम (4th Year), आयुष गालियन (3rd Year), गौरव कुमार (3rd Year) और अंकित वर्मा (3rd Year)—के समर्पित प्रयासों की भी सराहना करते हैं, जिनके सहयोग से यह वर्कशॉप अत्यंत सफल रही।



