दनकौर स्थित महाभारतकालीन द्रोण अखाड़ा, का अब शीघ्र होगा सौंदर्यीकरण। मेले में पहलवानों को अब नही होगी कोई समस्या। धीरेन्द्र सिंह
दनकौर स्थित महाभारतकालीन द्रोण अखाड़ा, का अब शीघ्र होगा सौंदर्यीकरण। मेले में पहलवानों को अब नही होगी कोई समस्या। धीरेन्द्र सिंह
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य अखाड़े का सौंदर्यकरण किया जाएगा यह जानकारी हमें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दी धीरेंद्र सिंह शुक्रवार को द्रोण अखाड़ा पहुंचे और संबंधित अधिकारियों ने वहां नापतोल भी की इस मौके पर श्री द्रोण गौशाला समिति के रजनीकांत अग्रवाल, राकेश गर्ग और मनीष मांगलिक भी मौजूद थे उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मेले का आकर्षण कुश्ती होती हैं लेकिन कभी-कभी बारिश के दौरान इन कुश्तियां में विघ्न पड़ जाता है उन्होंने बताया कि एक महीने के अंदर जो स्थान जहां पर कुश्ती होती हैं द्रोण अखाड़े के ऊपर एक टीन शेड का निर्माण किया जाएगा जिससे पहलवानों को कोई दिक्कत न हो इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने घोषणा की एक महीने के अंदर तो यह काम किया जाएगा उसके बाद इस स्टेडियम में जहां लोग बैठते हैं वहां पर भी सुविधा बढ़ाई जाएगी और सौंदर्यकरण किया जाएगा।