ड्रीम लीग ऑफ इंडिया: 8 और 9 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में होंगे ट्रायल्स
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया: 8 और 9 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में होंगे ट्रायल्स

ग्रेटर नोएडा।भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग ड्रीम लीग ऑफ इंडिया दिल्ली ट्रायल्स में मिली जबरदस्त सफलता के बाद, अब ग्रेटर नोएडा में ट्रायल्स का आयोजन करने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट फेडरेशन (आईटीसीएफ) से संबद्धता के माध्यम से आयोजित इस लीग के ट्रायल्स 8 और 9 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल में आयोजित किए जा रहे हैं। इन ट्रायल्स में दिल्ली से ज्यादा प्रतिभागियों के पहुंचने का अनुमान है। बताते चलें कि दिल्ली में लगभग 4000 लोगों ने हिस्सा लिया था।इन ट्रायल्स का उद्देश्य किसी कारणवश दबी रह गई टेनिस बॉल क्रिकेट की असाधारण प्रतिभाओं की खोज करना है, जिन्हें जूनियर (13–18 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष से अधिक) दो श्रेणियों में बांटा जाएगा।दिल्ली में शानदार भागीदारी के बाद अब उत्साह अपने चरम पर है और उम्मीद की जा रही है कि ग्रेटर नोएडा ट्रायल्स में भी युवा खिलाड़ियों की भारी भीड़ उमड़ेगी, जो भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट मुहिम का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं।आगामी ट्रायल्स को लेकर अपने विचार साझा करते हुए ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के संस्थापक ऋषभ भाटिया ने कहा कि, “दिल्ली से मिले शानदार समर्थन के बाद हम ग्रेटर नोएडा में अपनी यात्रा जारी रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। डीएलआई समावेशिता और अवसर को एकजुट करने वाले क्रिकेट का उत्सव है। हम उत्तर प्रदेश से भी नई और प्रतिभाशाली क्रिकेट प्रतिभाओं के सामने आने की उम्मीद करते हैं।”सर्वोटेक स्पोर्ट्स द्वारा शुरू की गई ड्रीम लीग ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता है, इसमें जूनियर और सीनियर दो श्रेणियों में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन ट्रायल्स के लिए डीएलआई ने इंडिपेंडेंस वॉटर को ऑफिशियल हाइड्रेशन पार्टनर और स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक को ऑफिशियल पोरिंग पार्टनर के रूप में शामिल किया है।सोनू सूद लीग से पहले ही लीग कमिश्नर के रूप में जुड़ चुके हैं, जबकि सलीम मर्चेंट और दर्शन कुमार जैसी जानी-मानी हस्तियां भी इस लीग का हिस्सा हैं।



