ग़रीब झुग्गी झोपड़ी परिवारों में निरंतर 7 साल से शिक्षण कार्य एवं निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण कर रहे डॉक्टर सुरेश नागर
ग़रीब झुग्गी झोपड़ी परिवारों में निरंतर 7 साल से शिक्षण कार्य एवं निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण कर रहे डॉक्टर सुरेश नागर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दरयाव आदर्श वंश शिक्षा समिति के नेतृत्व में अपने सम्मानित झुग्गी झोपड़ी शिक्षार्थियों एवं सदस्यों को निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ सुरेश नागर ने बताया कि समिति पिछले सात वर्षों से झुग्गी झोपड़ी परिवारों के नौनिहालों एवं सदस्यों को नि शुल्क शिक्षित करने का भरपूर प्रयास कर रही।
समिति सीमित संसाधनों के मध्य खुले आसमान के नीचे नौनिहालों के निवास स्थान झुग्गी झोपड़ियों में ही क्लास चलाती है। एक समय ये नौनिहाल अक्षर की पहचान भी नहीं कर पाते थे आज ये बच्चे गुणा,भाग, अंग्रेजी और हिन्दी की किताबों को पढ़ सकते हैं। बच्चों की ये ललक हमारे लिए प्रेरणा का कार्य करती है। सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।समिति का संकल्प है कि हर उस नौनिहालों को शिक्षा मिले ज़ो आर्थिक रूप से देश के सबसे निचले पायदान पर है। निशुल्क शिक्षा के साथ साथ समिति अपने शिक्षार्थियों को नि शुल्क मेडिकल कैम्प,कपड़े अन्य मौलिक सुविधाएँ प्रदान करती है।समिति की सदस्य नंदिनी ने बताया कि शिक्षा पर सबका समान अधिकार है। क्योंकि हर व्यक्ति को शिक्षित करके ही शिक्षित समाज की परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकता है।कार्यक्रम में बाबा हेम , अभिषेक,संस्कार एवं झुग्गी झोपड़ी परिवारों के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।