“नेशनल डॉक्टर्स डे” के उपलक्ष्य में आईएमए भवन सेक्टर-31, नोएडा में डा. महेश शर्मा, सांसद एवं एवं डा. लोकेश एम, सीईओ नोएडा प्राधिकरण द्वारा आईएमए हाउस में एक भव्य समारोह का हुआ आयोजन
“नेशनल डॉक्टर्स डे” के उपलक्ष्य में आईएमए भवन सेक्टर-31, नोएडा में डा. महेश शर्मा, सांसद एवं एवं डा. लोकेश एम, सीईओ नोएडा प्राधिकरण द्वारा आईएमए हाउस में एक भव्य समारोह का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर। 01 जुलाई 2025 को ‘‘नेशनल डॉक्टर्स डे’’ के उपलक्ष्य में आईएमए भवन सेक्टर-31, नोएडा में डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं डा. लोकेश एम, सीईओ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आईएमए हाउस में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नोएडा के विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों एवं सामाजिक सस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर सांसद डा. महेश शर्मा ने अपने सम्बोधन के दौरान समाज में डाक्टरो की भूमिका और उनकी सेवाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक्टर समाज के लिए संजीवनी का कार्य करते हैं, डाक्टर ही जीवन काल के अंत तक समाज के प्रति सेवाओं को समर्पित करते-रहते है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने अपने संबोधन में कहा कि डाक्टर होने के नाते यह आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य संबंधित सारी सेवाओं के लिए प्राधिकरण कर्तव्यबद्ध है एवं चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रोंग का उदाहरण देते हुए कहा कि आईएमए जैसी सामाजिक संस्थाऐं समाज के लिए एक बहुत बडे प्रेरणा स्रोत का काम करती है, और समाज के हर वर्ग को एकजुट रखकर सामाजिक सेवाओं का निवारण करते है। उन्होंनें अपने संबोधन में वर्षों से लंबित डाक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता पर बल दिया। इसमें मुख्य रूप से आईएमए अध्यक्ष, डा. सुनील अवाना, आईएमए कोषाध्यक्ष, डा. डिम्पल, आईएमए सचिव, डा. जी. पी गुप्ता, डा. वी. पी सिंह, डा वी.एस चौहान, डा वी. एस चौधरी, डा. एपी जैन, डा. पल्लवी, डा. कार्तिक शर्मा, डा. वी.के गुप्ता, डा. ए.के अग्रवाल, डा. एन.के शर्मा, एनईए अध्यक्ष, बिपिन मलहन, फोनरवा अध्यक्ष, योगेन्द्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, पी.एस जैन, विकास जैन, राधाकृष्ण गर्ग, आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।