GautambudhnagarGreater noida news

डॉ इरफान बने किसान एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव

डॉ इरफान बने किसान एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव

दनकौर ।रविवार दिनांक 31 अगस्त को किसान एकता संघ की बैठक अटटा फतेहपुर गांव मे डा. इरफान के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता आशु प्रधान अटटा ने की और संचालन प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने किया । इस दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश कनारसी ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण के गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गांवों में सफाई, नाली – सड़क, लाइट की व्यवस्था बिल्कुल बेकार है। गांवों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसके लेकर संगठन जल्द ही यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करके समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।इस दौरान जिलाध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, बैक लीज, आबादी निस्तारण ,शिफ्टिंग प्लॉट एवं रोजगार, चिकित्सा,शिक्षा आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो संगठन आन्दोलन की रूप रेखा तैयार करेगा । बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से डा इरफान को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया और किसान एकता महासंघ के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने महासंघ को छोड़कर किसान एकता संघ की सदस्यता ग्रहण की ।इस मौके पर सोरन प्रधान, कृष्ण बैसला, आसिफ प्रधान , पं प्रमोद शर्मा, पप्पे नागर, मनीष नागर, विक्रम नागर, अखिलेश प्रधान, दुर्गेश शर्मा, सल्लन पहलवान, अरुण खटाना, फैजान खान, सुभाष भाटी , रोहित, सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button