GautambudhnagarGreater Noida

विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर डा.हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिवस मनाया

विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर डा.हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिवस मनाया

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा अंसल गोल्फ लिंक स्थित होटल ड्वेलिंग रेजीडेंसी में 10 अप्रैल के दिन“विश्व होम्योपैथी दिवस” के अवसर पर होम्योपैथी के जन्मदाता डा.सी.एफ़. सेमुअल हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी होमियोपैथिक चिकित्सकों का स्वागत उपरांत प्रतीक चिन्ह देकर बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य स्थिति बैक्सन ग्रुप के सीएमडी प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा.एसपीएस बख्शी थे ।उन्होंने विश्व की दूसरे नंबर की चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी की बढ़ती लोकप्रियता को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया । बैक्सन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डा. राशिद अख़्तर ने डा.हैनीमैन के जीवन व उनके योगदान के बारे में प्रकाश डाला। उपस्थित चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा.जितेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान बैक्सन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा.सी.पी.शर्मा , डा.शिखा गोयल, डा.ए.के.सिंह , पूर्व डीएचओ डा.बी.के.श्रीवास्तव, डा.प्रीति लेरोइआ, डा.डी.एन.यादव ,डा.काथिका चट्टोपाधाया , डा.अजय भाटी ,डा.विनय गुप्ता व राजकीय चिकित्सा अधिकारी डा.अवनीश अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button