GautambudhnagarGreater noida news
सादुल्लापुर गांव में पहली MBBS MD बनी डॉक्टर चारु नागर
सादुल्लापुर गांव में पहली MBBS MD बनी डॉक्टर चारु नागर
ग्रेटर नोएडा।आज शाम को MBBS के बाद MD की पढ़ाई पूर्ण होने के बाद सादुल्लापुर निवासी वीरेंद्र नागर जी के बड़ी पुत्री अपने पैतृक गांव पहुंची जिसका पूरे परिवार और गांव के लोगों ने बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया और गांव में खुशी की लहर फैल गई। गांव के लोगों ने बिटिया को आश्रीवाद दिया और बताया कि ये बेटी गांव के बाकी बच्चियों के लिए प्रेरणा श्रोत साबित होगी