GautambudhnagarGreater Noida

आधुनिक भारत के निर्माता थे डॉ अम्बेडकर संविधान को बचाने की लड़ाई अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन लड़ रहा लड़ाई : डॉ महेंद्र नागर

आधुनिक भारत के निर्माता थे डॉ अम्बेडकर संविधान को बचाने की लड़ाई अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन लड़ रहा लड़ाई : डॉ महेंद्र नागर

शफी मौहम्मद सैफी

दादरी। रविवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर ने जीटी रोड दादरी स्थित आरजी गार्डन में चुनाव कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व उन्होंने भारत रत्न भारतीय संविधान के शिल्पकार, विधिवेत्ता, समाज सुधारक, भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर जीटी रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ महेंद्र नागर ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े, दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। आज उनके बनाये संविधान को ख़त्म करने का प्रयास हमने चंडीगढ़ के चुनाव में देखा और यही असंवैधानिक काम चुनावी चंदे के रूप में मा॰ उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में ज़ाहिर किया। बाबा साहब के सिद्धांतों को अगर सशक्त करना है और जीवित रखना है तो सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करना के लिए जाति जनगणना और आरक्षण को जीवित रखने की लड़ाई है । डॉ महेंद्र नागर ने कहा भाजपा सरकारी नौकरों को ख़त्म कर रही है ताकि आरक्षण देना ना पड़े , इसलिए यह लोग संविदा पर नौकरी दे रहे है, लेटरल एंट्री दे रही है ताकि आरक्षण को धीरे धीरे पिछले दरवाज़े से ख़त्म करना चाहते है । बाबा साहब हमेशा से समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और प्रदेश कि सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आज की भाजपा सरकार द्वारा पिछड़ो, अतिपिछड़ों शोषितों, वंचितों के हकों पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा और देश के समुचित विकास के लिए भाजपा को हराना और इंडिया गठबंधन को जीतना आवश्यक है।डॉ महेंद्र नागर ने साकीपुर , दादरी और सिकंदराबाद क्षेत्र के शामली, हृदयपुर राजारामपुर, गोपालपुर, तिल, मड़ैया आदि कई गांवो और क़स्बे का भी दौरा किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button