Greater NoidaGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के याकूबपुर गांव में दहेजमुक्त शादी ने पेश की मिसाल, दिल्ली पुलिस के SHO के पुत्र की शादी में चिट्ठी, लग्न भात व कन्यादान में लिया सिर्फ 1 रुपया

ग्रेटर नोएडा के याकूबपुर गांव में दहेजमुक्त शादी ने पेश की मिसाल, दिल्ली पुलिस के SHO के पुत्र की शादी में चिट्ठी, लग्न भात व कन्यादान में लिया सिर्फ 1 रुपया

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के याकूबपुर गांव में एक ऐसी शादी संपन्न हुई जिसमें पारंपरिक दहेज प्रथा को तोड़ते हुए समाज में एक नई मिसाल कायम की शादी से सामाजिक परंपराओं में बदलाव की एक नई किरण दिखाई दी। गुर्जर समाज के एसएचओ दिल्ली पुलिस जतन चौधरी निवासी ग्राम याकूदपुर नोएडा के सुपुत्र हर्षित चौधरी का विवाह आकांशा सुपुत्री अरुण चंडीला एडवोकेट निवासी गिरधरपुर के साथ 28 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस विवाह में वर पक्ष ने सारी रस्में चिट्ठी, लग्न भात व कन्यादान में भी 1 रूपया ही लिया।इसके अलावा कोई भी दहेज या किसी भी प्रकार का सामान नहीं लिया गया। जतन चौधरी ने भात में भी 101 रूपया ही भातई से लिया। जहां गुर्जर समाज में दहेज का प्रचलन चरम पर है, वहीं प्रधान रवीन्द्र सिंह याकूदपुरिया के परिवार ने बिना दहेज विवाह कर आदर्श स्थापित किया है।समस्त गुर्जर समाज प्रधान रवीन्द्र सिंह ,भाई जगत सिंह याकूदपुरिया को एक नई दिशा देने के लिए तारीफ कर रहा है बारे में जिला न्यायालय में वकील मनोज चौधरी एडवोकेट कहते हैं कि उम्मीद है समाज के दहेज मुक्त के ओर ये एवं ऐसे सभी विवाह आदर्श स्थापित करेंगे। मनोज चौधरी का कहना है कि आज लोग शादियों पर फिजूलखर्ची कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग जिन लोगों पर पैसा भी है वह लोग इस तरह का अभियान चला रहे हैं इस तरह की शादियां कर रहे हैं जिससे समाज में एक जागरूकता पैदा होती है उन्होंने कहा कि ऐसी शादियां होने से कोई भी अपनी बेटियों को अपने ऊपर बोझ नहीं मानेगा और सबसे बड़ी बात ये होगी कि हर आदमी अपने बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करेगा जो जरूरी है इस तरह की शादी और अभियान की समाज में बहुत जरूरत है

Related Articles

Back to top button