GautambudhnagarGreater noida news

डीएम ने शीला फोम एवं बेनेट यूनिवर्सिटी में स्पेशल कैम्प का किया निरीक्षण । पुनरीक्षण अभियान को मिली नई गति, हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ने की मुहिम और तेज

डीएम ने शीला फोम एवं बेनेट यूनिवर्सिटी में स्पेशल कैम्प का किया निरीक्षण 

पुनरीक्षण अभियान को मिली नई गति, हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ने की मुहिम और तेज

गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रभावशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा स्थित शीला फोम इंडस्ट्री और बेनेट यूनिवर्सिटी में संचालित स्पेशल कैम्प का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों स्थानों पर शिविरों की व्यवस्थाओं, फॉर्म स्वीकार केंद्रों, मतदाता सूची खोज सुविधा, बीएलओ तैनाती और नागरिक सहभागिता का विस्तृत अवलोकन करते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि कोई भी पात्र नागरिक नाम जोड़ने या संशोधन कराए बिना न रह जाए। इसी दिशा में उद्योगों, मीडिया हाउसों, शिक्षण संस्थानों, आरडब्ल्यूए/एओए तथा लेबर सेक्टरों में बड़े संख्या में शिविर संचालित किए जा रहे हैं। शीला फोम इंडस्ट्री में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रमिकों से संवाद कर नामांकन, संशोधन एवं सत्यापन प्रक्रियाओं की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रमिक को दस्तावेजी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और निर्वाचन संबंधी सभी सुविधाएं उनके कार्यस्थल पर ही सहजता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्रों में लगाए जा रहे ये विशेष शिविर अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और श्रमिक वर्ग की सक्रिय भागीदारी एक सकारात्मक संकेत है।इसके बाद जिलाधिकारी ने बेनेट यूनिवर्सिटी में स्थापित शिविर का निरीक्षण किया और छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम बार मतदाता बनने वाले विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक अभियान से जोड़ा जाए, क्योंकि युवाओं की सहभागिता मजबूत लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में संचालित शिविर नामांकन और संशोधन प्रक्रिया को और अधिक सुगम व प्रभावी बना रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी शिविरों में प्रपत्र 6, प्रपत्र 8 सहित एन्यूमरेशन फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण सक्रिय अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची की त्वरित खोज सुविधा, searchable वेबसाइट, पीडीएफ सूचियां तथा प्रशिक्षित बीएलओ टीम के माध्यम से नागरिकों को तुरंत सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बूथ का फॉर्म किसी भी शिविर में जमा किया जा सकता है, जिससे नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से मुक्ति मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिविर में नागरिकों को पूर्णतः पारदर्शी, सुगम और सहज सेवा उपलब्ध रहे।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button