जीएनआईओटी संस्थान में दिवाली मिलन ‘नवरंग’ का हुआ आयोजन
जीएनआईओटी संस्थान में दिवाली मिलन ‘नवरंग’ का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क स्थित जीएनआईओटी संस्थान में दिवाली मिलन ‘ नवरंग’ का आयोजन दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालिज के चैयरमैन डा. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, जिम्स के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह तथा सभी विभागों के निदेशकों ने द्वीप प्रज्वलन कर किया।सुबह से शाम तक चले इस नवरंग कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों के शिक्षको तथा स्टॉफ मेम्बर्स द्वारा लगभग 100 प्रस्तुती दी गई जिसमे मुख्य रूप से सोलो डान्स, ग्रुप डान्स, सोलो साँग, शायरी, रैम्प वॉक, कब्बाली द्वारा जमकर धमाल मचाया जिससे कार्यक्रम में शामिल सभी लोग जमकर झूमे।इस अवसर पर कालिज के चैयरमैन डा. राजेश कुमार गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली रोशनी का त्योहार है और इसी तरह आप सभी के घरो मे सुख शान्ति व्याप्त रहे। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि हमारे संस्थान के विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मचारियों मे भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और इस कार्यक्रम नवरंग के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को दर्शाने का मौका मिलता है।