एसेंट इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का हुआ आयोजन
एसेंट इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में दीपावली महोत्सव का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा । एसेंट इंटरनेशनल विद्यालय के प्रांगण में 16 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और विद्यालय की प्रिंसिपल मैम,वाइस प्रिंसिपल मैम,वाइस चेयरमैन एस.के. बंसल जी ने दीप प्रज्वलित करके किया । कक्षा पाँचवी से आठवीं के छात्रों ने ‘राम आएंगे’ गीत ‘और ‘माँ काली का रौद्र रूप’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । छात्रों ने ‘राम जन्मोत्सव’ पर नाट्य प्रस्तुति देकर सभी को संदेश दिया कि हमें हमेशा अपने गुरु, माता-पिता और बड़ों का सम्मान और आदर करना चाहिए , इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करें । कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयर मैन एस. के. बंसल जी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली का महत्त्व बताया और विद्यार्थियों को अपने कर्म के प्रति निष्ठा का अर्थ समझाते हुए बताया कि अपने काम के प्रति पूरी लगन, ईमानदारी और समर्पण का भाव रखकर कार्य करना चाहिए l निष्ठावान व्यक्ति फल की चिंता किए बिना कर्म करता है और अपने कर्म से ही आनंद प्राप्त करता है l लक्ष्य प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ होकर भी विनम्र बने रहना जैसे गुणों को अपनाने की सीख दी ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।