GautambudhnagarGreater Noida

स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपद स्तर पर विभिन्न संस्थाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह के रूप में हुआ आयोजित

स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपद स्तर पर विभिन्न संस्थाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह के रूप में हुआ आयोजित

ग्रेटर नोएडा।स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जनपद स्तर पर विभिन्न संस्थाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा सप्ताह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत यह साप्ताहिक कार्यक्रम दिनांक 22से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहे हैं।दिनांक 27 जुलाई 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुद्ध नगर में इको क्लब of मिशन लाइफ की स्थापना की गई।डायट प्राचार्य राज सिंह यादव के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा आज के इको क्लब फॉर लाइफ मिशन कार्यक्रम को संचालित कराया गया।
जिसके अंतर्गत डीएलएड प्रशिक्षुओं को जीवन कौशल एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए समझाया गया।इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तरदायित्व की भावना के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण वृक्षारोपण, के अंतर्गत एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया साथी कबाड़ से जुगाड़ संबंधित कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उपयोगी एवं सजावटी वस्तुओं का निर्माण किया गया।वरिष्ठ प्रवक्ता अर्चना गुप्ता द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं को बताया गया कि वह अपने आसपास पर्यावरण एवं स्थानीय पारिस्थितिकी की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं एवं लोगों को जागरूक करें ।इस कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता राजेश खन्ना और भोला कुमार द्वारा किया जा रहा है।डायट के अन्य सदस्यों में भूपेंद्र सिंह एवं दीक्षा शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button