GautambudhnagarGreater noida news
		
	
	
ऑपेरशन सिंदूर पर बोले जिलाध्यक्ष कांग्रेस गौतमबुद्धनगर दीपक भाटी चोटीवाला, हमें भारतीय सेना पर गर्व
ऑपेरशन सिंदूर पर बोले जिलाध्यक्ष कांग्रेस गौतमबुद्धनगर दीपक भाटी चोटीवाला, हमें भारतीय सेना पर गर्व

शफी मौहम्मद सैफी
भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को सलाम, उस दौर में भी जब हमारे पास तकनीकी नहीं थी उतने उन्नत जहाज़ नहीं थे, हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे, राजनीतिक जीवटता हमेशा सेना को साहस देती है। आज हम सक्षम है उन्नत हैं और बीती रात आतंक के आक़ाओं पर हमला करके हमारी सेना ने बता दिया है कि आज़ादी के बाद से देश के दुश्मनों को न हमने कभी छोड़ा है न छोड़ेंगे। भारतीय सेना पर गर्व है
 
				 
					


