जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने विधानसभा जेवर के ग्राम भाईपुर में “गांव चलो अभियान” के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने विधानसभा जेवर के ग्राम भाईपुर में “गांव चलो अभियान” के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत जनसेवा की ओर एक और कदम के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी गौतमबुद्ध नगर की विधानसभा जेवर के ग्राम भाईपुर में “गांव चलो अभियान” के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान गांववासियों से संवाद स्थापित कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार संकल्पों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता से कर रही है हमारा उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और हर गांव आत्मनिर्भर बने।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं देवतुल्य नागरिक आदि गणमान्य उपस्थित रहे।