Bulandshahr

जिला पंचायत बुलन्दशहर को मिला ISO सर्टिफिकेट 14001:2015, प्रदेश की पहली जिला पंचायत व जनपद का पहला विभाग 

जिला पंचायत बुलन्दशहर को मिला ISO सर्टिफिकेट 14001:2015, प्रदेश की पहली जिला पंचायत व जनपद का पहला विभाग 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर। जिला पंचायत बुलन्दशहर को ISO सर्टिफिकेट 14001 जो कि जिला पंचायत कैंपस का स्वच्छ वातावरण, ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत पर्यावरण जागरूकता अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ अंतुल तेवतिया द्वारा अपने जनसंपर्क कार्यक्रमों में पर्यावरण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता के लिए व पर्यावरण संरक्षण को एक मुख्य संदेश के रूप में शामिल करने तथा अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा समय-समय पर अपने लेख के माध्यम से जन जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के लिए दिया गया है।इससे पूर्व भी ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त कर प्रदेश की पहली जिला पंचायत बुलन्दशहर थी। इस प्रकार प्रदेश की पहली जिला पंचायत व जनपद का पहला विभाग यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली संस्था जिला पंचायत बुलन्दशहर हो गई है।साथ ही सरकार की डिजिटल इंडिया कांसेप्ट का संबंध पर्यावरण संरक्षण से भी है।उसके द्रष्टिगत भी जिला पंचायत द्वारा सकारात्मक प्रयास वित्तीय वर्ष में किए गए हैं। आनलाइन माध्यम से टैक्स वसूली को बढ़ावा देना साथ ही विभाग में आपसी सूचना समन्वय के लिए आनलाइन माध्यम व्हाट्स एप समूह से क्रियान्वयन करना जो कहीं न कहीं कागज के उपयोग को कम करता है।इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत अमृत सरोवर का निर्माण,सैनिटाइजेशन/स्वच्छता के क्षेत्र में नाली/नाले का निर्माण,समय-समय पर सदस्यों जिला पंचायत के माध्यम से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाना व साथ ही आगामी योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण मैत्री कार्य योजना निर्माण के प्रतिबध्दता के दृष्टिगत प्रदान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button