जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक स्थल नोएडा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर शहीदों को किया नमन
जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक स्थल नोएडा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर शहीदों को किया नमन
इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड वादन के माध्यम से शहीदों को दी सलामी
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक ब्रह्मपाल नागर ने काकोरी शौर्य गाथा पर लोकगीत के माध्यम से दी प्रस्तुति
गौतमबुद्धनगर ।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न शहीद स्मारक/स्थलों पर देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर सेक्टर – 29 नोएडा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड वादन के माध्यम से शहीदों को दी सलामी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें बहुत संघर्षों के बाद आजादी प्राप्त हुई है, हम सबको इसका सम्मान करना चाहिए। इस आजादी के लिए कई शहीदों ने अपना बलिदान दिया है। जिलाधिकारी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा सेक्टर 37 पहुंचे, जहां पर उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक गायक ब्रह्मपाल नागर द्वारा इस अवसर पर काकोरी शौर्य गाथा पर लोकगीत के माध्यम प्रस्तुति दी गई एवं काकोरी के अमर बलिदानियों के विचारों व सिद्धान्तों के उपदेयता व प्रासंगिकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, संबंधित अधिकारीगण, आर्मी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।