GautambudhnagarGreater noida news

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने हवेलियां खार नाले का किया निरीक्षण,गाद निकालने एवं अन्यत्र डालने की वास्तविक स्थिति का लिया जायजा

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने हवेलियां खार नाले का किया निरीक्षण,गाद निकालने एवं अन्यत्र डालने की वास्तविक स्थिति का लिया जायजा

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।आज शनिवार, दिनांक 5 अप्रैल 2025 के अपराह्न 2.00 बजे मनीष कुमार वर्मा (IAS) जिलाधिकारी एवं अनिल कुमार , उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र ने हवेलियां खार नाले में साफ सफाई, गाद निकालने एवं अन्यत्र डालने की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस निरीक्षण में नाले से संबंधित सभी विभाग- वन विभाग, सिंचाई विभाग, GNIDA क्रियान्वयन टीम, जिला उद्योग एवं कलेक्ट्रेट स्टाफ भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सफाई कर रही ठेकेदार के टीम अधिकारी से नाले की सफाई में गाद निकलने के बाद कितनी गहराई है इस पर भी बात की। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह दौरा इकोटेक 2 औद्योगिक क्षेत्र तक किया एवं उद्योग विहार एक्सटेंशन की बाउंड्री से लगते हुए हवेलियां खार नाले के पुस्ते पर नवनिर्मित दूसरे प्रवेश व निकास मार्ग बनने पर प्रसन्नता जताई।इस मौके पर आईआईए ग्रेटर नोएडा टीम से राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, जेड रहमान, सरबजीत सिंह, जे एस राणा, इदरीश खान एवं इस क्षेत्र के कई उद्यमी बंधु साथ रहे ।

Related Articles

Back to top button