GautambudhnagarGreater noida news

एनटीपीसी दादरी में जिला आपातकालीन मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।

एनटीपीसी दादरी में जिला आपातकालीन मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी में भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन 20 सितंबर, 2024 को किया गया। मॉक ड्रिल में अपर जिला मजिस्ट्रेट, उपनिदेशक कारखाना, सहायक निदेशक कारखाना, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला संकट प्रतिक्रिया दल, जिला चिकित्सा दल, सीआईएसएफ सुरक्षा एवं अग्निशमन तथा आस-पास की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। घटनास्थल पर इमारत ढहने, आग लगने तथा क्लोरीन रिसाव का दृश्य निर्मित किया गया। राज्य अग्निशमन सेवा द्वारा बचाव अभियान चलाया गया, क्लोरीन रिसाव को सीआईएसएफ अग्निशमन एवं अन्य कंपनी के दल द्वारा सफलतापूर्वक रोका गया।
मॉक ड्रिल के दौरान राज्य अग्निशमन तथा आस-पास की कंपनियों की दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, के सी मुरलीधरन ने मुख्य घटना नियंत्रक का कार्यभार संभाला तथा घटना कमान पोस्ट पर पहूचकर मॉक ड्रिल का निरिक्षण किया। कार्य घटना नियंत्रक जी पी सिंह, महाप्रबंधक (ओएंडएम), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन), एनएन सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन), बी एन गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) और आर पी सिंह, कमांडेंट (सीआईएसएफ) विभिन्न गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए साइट पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button