congressGreater NoidaGreater noida news

राहुल गाँधी के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ जिला कांग्रेस का आक्रोश – प्रदर्शन व अपर जिलाधिकारी से वार्ता

राहुल  गाँधी के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ जिला कांग्रेस का आक्रोश – प्रदर्शन व अपर जिलाधिकारी से वार्ता।

जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी की अविवेकपूर्ण कार्यशैली के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के जिला चैयरमैन गौतम अवाना के नेतृत्व में एकजुट होकर जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर सोशल मीडिया के ट्वीटर खाते से विपक्ष के नेता राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ की गई अशोभनीय टिप्पणी के ख़िलाफ़ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।जब मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ा तो जिला अधिकारी महोदय ने ट्वीट हटाने के साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक FIR कराकर यह कहकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि उनका आधिकारिक ट्वीटर खाता हैक हो गया था। प्रदर्शन के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में यह सवाल उठाया कि यदि जिला अधिकारी का सोशल मीडिया खाता हैक हो गया था तो कैसे वह आपत्तिजनक ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया गया, यह तथ्य जो बताया गया है यह सन्देहप्रद है।गौतम अवाना ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकारी प्रशासनिक अधिकारी सरकार की चरण वंदना में लगे हैं।प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण अपर जिला अधिकारी से वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया।जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला अधिकारी से वार्ता के दौरान गौतम अवाना, निशा शर्मा, दुष्यन्त नागर समेत मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी व शीघ्र विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी से वार्ता की माँग रखी जिसे अपर जिला अधिकारी ने स्वीकार कर शीघ्र वार्ता कराने का आश्वासन दियाप्रदर्शन और वार्ता में रिज़वान चौधरी,सतीश शर्मा, धर्मसिंह बाल्मीकि, दुष्यंत नागर, निशा शर्मा, नीरज लोहिया एडवोकेट, कल्पना सिंह, कपिल भाटी एडवोकेट, गौतम सिंह, देवेश चौधरी, गौरव लोहिया, नीतीश चौधरी, सतपाल फौजी, अरविन्द रेक्सवाल, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, मुकेश शर्मा, बिन्नू नेता जी, सचिन भाटी, के०के भाटी एडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेटराजू सिंह, विवेक अवाना, कपिल, प्रथम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button