जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव। एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव। एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव 2024-25 के लिए चुनावी समर तेज हो चला है।20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 21 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 21 दिसंबर को ही दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी चुनाव 24 तारीख को होगा । एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) ने एक बार फिर बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

मंगलवार को बार रूम में अधिवक्ताओं की बैठक के बाद गली-गली और चेंबर पर पहुंचकर एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) ने अधिवक्ताओं से समर्थन दिए जाने की अपील की। एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) इससे पहले भी अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। पिछली बार हुए चुनाव में भी एडवोकेट मनोज भाटी (बोडाकी) बेहतर प्रदर्शन किया, मगर चुनाव हार गए थे। इस बार बार अध्यक्ष पद के लिए पूर्व बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी, जगतपाल भाटी और संतोष कुमार बंसल चुनाव मैदान में है।एडवोकेट मनोज भाटी (बोड़ाकी) ने अधिवक्ताओं से अपील की है कि सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों से उन्होंने अपील की है कि में अपना अमूल्य समय,स्नेह, और आशीर्वाद दिया उसके लिये में आप सभी का आजीवन आभारी रहूँगा। आपके साथ रहने से मुझे नई ऊर्जा प्राप्त होती है,और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है आपका यह स्नेह व आशीर्वाद मेरे साथ आगे भी बना रहेगा।



