जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन। अध्यक्ष पद के लिए उमेश भाटी परमेंद्र भाटी और अलबेल भाटी सचिव पद पर धीरेन्द्र भाटी, उधम सिंह,अजीत नागर ने किया नामांकन
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन। अध्यक्ष पद के लिए उमेश भाटी परमेंद्र भाटी और अलबेल भाटी सचिव पद पर धीरेन्द्र भाटी, उधम सिंह,अजीत नागर ने किया नामांकन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को बार हाल में प्रारम्भ हुई। बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के वार्षिक चुनाव वर्ष 2023 2024 के चुनाव में भाग लेने वाले विभिन्न पदो के प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन फार्मएल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राजेन्द्र नागर एडवोकेट के सम्मुख प्रस्तुत किये नामाकन प्रक्रिया में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट, सचिव नीरज तवर एडवोकेट, एल्डर्स कमेटी के सदस्य सर्व मुकेश कर्दम एड०. मनवीर गलिक एड० डी०एस० भडाना एड0, नरेन्द्र राणा एड० सी०पी० शर्मा एड0, अब्दुल नासिर एड०, बृजपाल भाटी एड०. सुधीर यादव एड० उपस्थित हुए। विभिन्न पदो हेतु निम्नलिखित नामांकन पत्र प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद हेतु प्रमेन्द्र सिंह भाटी एड०,अलबेल भाटी, एड०,उमेश कुमार भाटी एड० ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु नरेन्द्र कुमार, एड०, दीपक शर्मा, एड व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु 1.सीमा चौहान एड0 और सचिव पद हेतु धीरेन्द्र भाटी एड० उधम सिंह एड0,अजीत नागर एड० और सहसचिव पद हेतु रोहित करन, एड0 के अलावा कोषाध्यक्ष पद हेतु नरेन्द्र कुमार, एड०, अंकित भाटी, एड०,मोहन गावी. एड० और ज्योति भड़ाना, एड० ने सांस्कृतिक सचिव पद हेतु चन्द्र कला, एड० और सह सचिव पुस्ताकालय पद हेतु नीतू सिंह एड0 व परवीन कुमार राठौर एड0 ने नामांकन किया