जिला बार एसोसिएशन चुनाव। सोमवार से नामांकन शुरू, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे उमेश भाटी सोमवार को करेंगे नामांकन, जीते तो अधिवक्ताओं को चैंबर और निवास देने का कर रहे वादा।
जिला बार एसोसिएशन चुनाव। सोमवार से नामांकन शुरू, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे उमेश भाटी सोमवार को करेंगे नामांकन, जीते तो अधिवक्ताओं को चैंबर और निवास देने का कर रहे वादा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी 12 एसोसिएशन के चुनाव में सोमवार से नामांकन शुरू हो रहे हैं अध्यक्ष पद के लिए इस बार परमेंद्र भाटी, मनोज भाटी बोड़ाकी व अलबेल भाटी चुनाव लड़ रहे हैं पहले भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके इस बार भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे उमेश भाटी सोमवार को नामांकन करेंगे एक विशेष बातचीत में उमेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि इस बार कोर्ट के अधिवक्ता साथियों का समर्थन उनके साथ है और जीत उनकी ही होगी उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीते तो अधिवक्ताओं को चैम्बर निर्माण हेतु संबंधित विभाग व अथॉर्टीसे व जिलाधिकारी व अन्य माध्यमों से पैसे की व्यवस्था कर शुरुआत के चार महीनों में चेम्बर निर्माण का कार्य करने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा,चैंबर के पंजीकरण को सुविधाजनक बनाने, बार एसोसिएशन की बैठने की क्षमता बढ़ाने, और सदस्यों के लिए लॉकर और दराज सुविधाओं को अपग्रेड करके बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा, सदस्यों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपायों (Health insurance, Life insurance ) कोबढ़ावा देना। एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का सम्पूर्ण प्रयास करना,सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों को आवास दिलाने का सम्पूर्ण प्रयास करना,सूरजपुर कचहरी परिसर में व्यवस्थित पानी की व्यवस्था करना,सुरजपुर न्यायालय परिसर में CBI कोर्ट लाने का संपूर्ण प्रयास किया जाएगा,सूरजपुर कचहरी में बने शौचालय को व्यवस्थित रखन और उनकी साफ़ सफाई,देखरेख आदि के लिए अलग से कर्मचारी रखना व महिलायें और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिया नये शौचालय बनवाए जाएंगे, वाई-फाई के साथ बार एसोसिएशन का डिजिटलीकरण और एक समर्पित वेबसाइट और एकयूट्यूब चैनल का निर्माण किया जाएगा,वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में अध्ययन समूहों की शुरुआत करके और पुनश्चर्या पाठ्यक्रम, वेबिनार, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, खेल और सांस्कृतिक समारोह आयोजित करके इस बारएसोसिएशन के भीतर शैक्षणिक जुड़ाव बढ़ाया जाएगा।