राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा स्टेशनरी का वितरण
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा स्टेशनरी का वितरण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क २ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के उपलक्ष्य में फादर एंजेल स्कूल, ग्रेटर नौएडा स्थित बाल भवन में शिक्षा ग्रहण कर रही अनाथ बालिकाओं को स्टेशनरी वितरित की। कार्यक्रम में 50 से अधिक वंचित छात्राओं को अध्ययन से संबधित सामग्री का वितरण किया गया। छात्राओं को किताबें, पेंसिल, रजिस्टर, शार्पनर, रबर, चार्ट पेपर एवं इंडिया मैप आदि का वितरण किया गया। अपनी जरूरत का सामान पाकर इन अनाथ छात्राओं के चेहरे खिल उठे।संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने इस अवसर पर सबको संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां देश का भविष्य है। परिवार में लडकी की भूमिका जितनी अहम होती है उतनी ही किसी समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण होती है। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे हमारा देश निरतंर प्रगति कर रहा है और बेटियों की स्थिति शिक्षा और समाज में मजबूत हो रही है।संस्थान के सोशल क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक तथा विभागाध्यक्ष डा० सुशील मौर्य ने कहा कि स्टेशनरी वितरण के सेवाकार्य के माध्यम से हमारा उद्देश्य इन होनहार छात्राओं को इनके अध्ययन में सहायता के लिए छोटी सी मुहिम है इस अवसर पर शिक्षक नितिन त्रिपाठी, डा. दिव्या चौधरी आदि उपस्थित थे।