GautambudhnagarGreater Noida

शांति देवी कन्या विद्यालय रबूपुरा में दिव्यांग जुहा राशिद को स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित, हाई स्कूल में प्राप्त किए थे 82% अंक। हाई स्कूल और इंटर के टॉपर स्टूडेंट को भी किया गया सम्मानित।

शांति देवी कन्या विद्यालय रबूपुरा में दिव्यांग जुहा राशिद को स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित, हाई स्कूल में प्राप्त किए थे 82% अंक। हाई स्कूल और इंटर के टॉपर स्टूडेंट को भी किया गया सम्मानित।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा क्षेत्र के तिरथली गांव की रहने वाली जुहा राशिद जो दिव्यांग है उसने दोनों हाथ न होते हुए भी हाई स्कूल की परीक्षा में महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए उसकी इस उपलब्धि पर शांति देवी कन्या विद्यालय रबूपुरा की प्रधानाचार्या अर्चना शर्मा व शिक्षक जब्बार अली सहित पूरे स्कूल स्टाफ ने स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया इसके अलावा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स स्टूडेंट को भी स्कूल ने सम्मानित किया इस सम्मान पर जुहा राशिद ने स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स का आभार व्यक्त किया है जुहा राशिद जो सोशल मीडिया में आजकल छाई हुई है क्योंकि उसके दोनों हाथ नहीं है दोनों घुटने नहीं है और तीन उंगलियां से सिर्फ वह काम चलाती है और अपना सारा काम खुद करती है इसके अलावा बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है उसकी इस उपलब्धि पर उसके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है

जुहा राशिद की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है जिसे पढ़ना लिखना बहुत पसंद है वह पैरों से पेन पकड़कर लिखती है हालांकि बोर्ड परीक्षा में उन्होंने राइटर की मदद से पेपर दिया। जुहा राशिद का कहना है कि वह मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती है आपको बताने कि जुहा राशिद का एक यूट्यूब चैनल है जिसके दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं वह चाहती है कि हमेशा वह खुद पर निर्भर रहे वह कहती हैं कि उसके माता-पिता है उसका हौसला बढ़ाया कहते हैं इंसान हौसले के दम पर सब कुछ हासिल कर सकता है इस बात को साबित कर दिखाया है जुहा राशिद ने जिन्होंने शत प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद आसमान को छुआ है जुहा के हाथ नहीं है घुटना भी नहीं है एक पैर में तीन उंगलियां हैं इन्हीं उंगलियों की मदद से वह लिखती है उसके पिता राशिद बताते हैं कि जुहा को व्हीलचेयर के जरिए वह स्कूल पहुंचाते हैं वह पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल तकनीक में बहुत तेज है और उसके पास मोबाइल भी एप्पल कंपनी का है वह यूट्यूब चैनल @zuharashid2023 के जरिए अपनी दैनिक गतिविधि और प्रेरणा वाले विचार रखती है इस चैनल के ढाई लाख सब्सक्राइबर हैं जुहा कहती है कि ईश्वर कुछ लेता है तो बहुत कुछ देता भी है उसका कहना है कि शारीरिक स्थिति व्यक्ति के इरादों और उसके लक्ष्य में बाधा नहीं बन सकती

Related Articles

Back to top button