GautambudhnagarGreater Noida

दीपांशु भाटी(गुर्जर)ने जीता “आर्म रैसलिंग” में सिल्वर मेडल।

दीपांशु भाटी(गुर्जर)ने जीता “आर्म रैसलिंग” में सिल्वर मेडल।

ग्रेटर नोएडा। असम में हुई नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में दीपांशु भाटी पुत्र मलखान भाटी ( मलवा पहलवान) ने सिल्वर मेडल जीता है। इससे पूरे गांव में और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है दीपांशु भाटी जिसने पहली बार स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लियाऔर गोल्ड मेडल जीता व पहली बार ही उसने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में असम में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल जीता है। दीपांशु भाटी जिसकी आयु अठारह वर्ष,शिक्षा में अव्वल,इस मेधावी होनहार छात्र ने स्कूल कंपीटिशन से लेकर जिला स्तरीय और क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में अपने अदम्य साहस और ताकत के बल पर मेडल्स की झड़ी लगा दी। इससे पहले नईदिल्ली के खच्चा-खच्च भरे तालकटोरा स्टेडियम में दीपांशु भाटी ने लगातार आठ प्रतियोगियों को डिफीट देकर आर्म रैसलिंग का दिल्ली स्टेट गोल्ड मेडल खिताब अपने नाम किया था। गांव जमालपुर,जिला गौतमबुद्धनगर के रहने वाले इस साधारण कृषक परिवार के होनहार युवक पर गुर्जर बिरादरी को गर्व है।

Related Articles

Back to top button