दीदी की रसोई ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
दीदी की रसोई ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
ग्रेटर नोएडा।15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस का उत्सव दीदी की रसोई ट्रस्ट टीम ने ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेविका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के सचिव सुरेश अग्रवाल, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में शिव नगरी सेक्टर- 17 नोएडा पर धूमधाम के साथ मनाया।ट्रस्ट की ओर से रितु सिन्हा, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों को सपरिवार बधाई और शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता/ अतिथि के रूप में नवरत्न फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व समाजसेवी कैप्टन विकास गुप्ता जी रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट की पदाधिकारी विनोद शर्मा, भरत, अल्पना तोमर, सुमति, बबीता, रामकली, सुनीता, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, धर्मपाल चौहान, विवेक मिश्रा, मंजू शर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रितु सिन्हा, प्रभा यादव, सविता देवी आदि ने आपसी भाईचारा व देश की एकता अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।