उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पेश हुआ विजन डॉक्यूमेंट, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने की किसान, मजदूर और मध्य वर्ग की पुरजोर वकालत।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पेश हुआ विजन डॉक्यूमेंट, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने की किसान, मजदूर और मध्य वर्ग की पुरजोर वकालत।
ग्रेटर नोएडा।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में नौजवानों को रोजगार, किसानों को उचित मुआवजा, सस्ती और सुलभ शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराए जाने की कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु सदन और सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि “आज पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की चर्चा है। यह उत्तर प्रदेश परंपरा और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत ही समृद्ध प्रदेश है। आज उत्तर प्रदेश विकास के उन आयामों को छू रहा है, जिसकी कल्पना कभी आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाजों ने की थी।”जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा सत्र में तत्कालीन सरकारों द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में किसानों की जमीनों की बंदरबांट का भी मुद्दा उठाया। भट्टा पारसौल का आंदोलन तत्कालीन सरकारों की गलत नीतियों की वजह से हुआ, जहां अपना हक मांग रहे किसानों पर गोलियां चलाई गई थी। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 में विकसित भारत का लक्ष्य रखे हुए हैं, इसी के अनुरूप आज उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास ने रफ्तार पकड़ी है।”जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि “मैं उस जेवर विधानसभा से चुना गया हूं, जिसने प्रदेश ही नहीं वरन् पूरे देश के सामने विकास का एक मॉडल प्रस्तुत किया है। यह वही जेवर है, जो 2017 से पहले विकास की रोशनी से महरूम था। आज जेवर पूरी दुनिया में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बनने के बाद अपनी एक अलग पहचान बन चुका है। फिल्म सिटी की स्थापना के साथ-साथ यहां मल्टीनेशनल कंपनियां अपने उद्योग धंधे स्थापित कर चुकी हैं।”जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों ही प्राधिकरणों को सड़क सीवर के साथ-साथ मॉडल स्कूलों के माध्यम से, वहां रहने वाले मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराए जाने का भी मुद्दा उठाया। प्राधिकरणों को ऐसी योजनाएं बननी चाहिए, जिससे भूमिहीनों को भी रोजगार के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकें।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपनी स्पीच में अंत में कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में बहुत तरक्की की है। आज किसानों से सीधा संवाद होता है, सहमति के आधार पर किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाता है।”