GautambudhnagarGreater Noida
ऐच्छर गाँव के किसानों के धरने को हुआ आज 1 माह, 10 % प्लॉट व मुआवज़े को लेकर एक महीने से धरने पर बैठे हैं ऐच्छर गाँव के किसान
ऐच्छर गाँव के किसानों के धरने को हुआ आज 1 माह, 10 % प्लॉट व मुआवज़े को लेकर एक महीने से धरने पर बैठे हैं ऐच्छर गाँव के किसान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।ऐच्छर गाँव के किसान 1 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं और ग्रेनों बिल्डर का कार्य बंद करा रखा है समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने बताया जब तक हमारी माँगे नहीं मानी जाएंगी धरना जारी रहेगा।बिहारी भाटी विक्रम भाटी आशीष नागर शशींद्र भाटी अजय पाल पाली सेलक भाटी अमरपाल परवीन भाटी देवेंदर भाटी महावीर पाल यासिन निज़ाम नेतराम सोनू नागर सेवा रति देवी नोर बानो कविता संजू सैकड़ों लोग मौजूद रहे