DGP ने Noida में किया पुलिस बूथ और चौकियों का उद्घाटन, पुलिस लाइन में बनें भवनों का भी किया लोकार्पण
DGP ने Noida में किया पुलिस बूथ और चौकियों का उद्घाटन, पुलिस लाइन में बनें भवनों का भी किया लोकार्पण
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को नोएडा में पुलिस व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें 26 स्थानों पर वीडियो वॉल, 10 पिंक बूथ, दो थानों में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट और आठ नई पुलिस चौकियों के भवनों का उद्घाटन शामिल था। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।अपने संबोधन में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब ऐसे लोग सामने आ रहे हैं, जो ऊंचे पदों पर रहते हुए अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरी सिस्टम को उत्तर प्रदेश में लागू करने का फैसला 50 साल बाद लिया गया था और इसे सात चरणों में लागू किया गया। नोएडा और लखनऊ इसमें सबसे पहले शामिल किए गए। पिछले आठ वर्षों में यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में भर्ती की गई है, जिससे पुलिस बल मजबूत हुआ है।डीजीपी ने पुलिस के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि कोविड महामारी और महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों ने निस्वार्थ भाव से काम किया। महामारी में जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंचाने से लेकर अंतिम संस्कार कराने तक, पुलिस ने हर मोर्चे पर अपना कर्तव्य निभाया।
उन्होंने कहा कि यूपी 112 की सेवा को पहले से ज्यादा तेज और प्रभावी बनाया गया है, जिससे अब पुलिस की प्रतिक्रिया का समय 30 मिनट से घटकर 8 मिनट रह गया है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक बूथ बनाए गए हैं।इसके अलावा, नोएडा में भाषाओं की बाधा को दूर करने के लिए एक विशेष ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे अलग-अलग भाषाओं में संवाद करना आसान होगा।
उन्होंने नशे के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई और इसके खिलाफ जनसहयोग की अपील की।कार्यक्रम के पश्चात में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार, डा. महेश शर्मा ( सांसद, गौतमबुद्धनगर), तेजपाल नगर विधायक, दादरी) और धीरेन्द्र सिंह ( विधायक, जेवर) व रवि कुमार एन0जी0 (सीईओ ग्रेटर नोएडा), लोकेश एम0जी0(सीईओ नोएडा), मनीष कुमार वर्मा (जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर), यामाहा मोटर ग्रुप के कॉर्पाेरेट निदेशक Nagashima Atsushi San को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सलामी गार्द-5100 रूपये नकद, पुलिस बैंड-5100 रूपये नकद एवं डॉग स्क्वायड टीम में डॉग जीनर के हैण्डलर मु0आ0 दिवाकर गौड, डॉग मैक के हैण्डलर मु0आ0 जितेन्द्र मलिक, डॉग स्वीटी के हैण्डलर मु0आ0 वीरेन्द्र मलिक को तीनों डॉग के उत्कृष्ट प्रदर्शन/डॉग हैण्डलिंग के कारण 5100-5100 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने इन इकाइयों की अनुशासन, दक्षता और समर्पण की सराहना की तथा उनके निरंतर उत्कृष्ट कार्यों के प्रति प्रोत्साहन व्यक्त किया।पुलिस महानिदेशक द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हें परिंदे संस्था से आए बच्चों से आत्मीय भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्हें उपहार भी प्रदान किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस महानिदेशक ने समाज में ऐसे संस्थानों की भूमिका की सराहना की और समाज के सभी वर्गों को जरूरतमंद बच्चों के कल्याण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी यमुना प्रसाद, डीसीपी महिला सुरक्षा सुनिति, डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, प्रभारी डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, प्रभारी डीसीपी साइबर प्रीति यादव व एडीसीपी/सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।