GautambudhnagarGreater Noida

पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वस्थ क्षेत्र में हुआ विकास। गोपाल कृष्ण अग्रवाल

पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वस्थ क्षेत्र में हुआ विकास। गोपाल कृष्ण अग्रवाल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 12 स्थित सूर्या संस्थान परिसर में स्वर्गीय आशा रानी वोहरा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया। डॉ जी सी वैष्णव के सौजन्य से आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर एवं हड्डियों की जांच सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधी चीजों की जांच हुई जिसमे सैकड़ों लोगो ने जांच करवाई। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा आज के समय में ऐसी कोई सी बीमारी नहीं है जिसका इलाज संभव न हो, इसलिए बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उसके उपचार पर विचार करने की जरूरत है। आज आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पांच लाख का सालाना मुफ्त इलाज संभव हो पाया है जो कि मोदी गारंटी की वजह से संभव हो सका है। अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मान भारत पहल में 500 मिलियन से अधिक लोगों को मुफ्त चिकित्सा उपचार के साथ कवर किया गया है। 40 मिलियन से अधिक लोग पहले ही कैशलेस और पेपरलेस तरीके से सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। इससे हमारे नागरिकों के लिए पहले ही लगभग 7 अरब डॉलर की बचत हुई है।इस अवसर पर डीके मित्तल,ब्रिगेडियर आरके शर्मा, डॉक्टर संजय, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, आदित्या सिसोदिया, दुर्गा प्रसाद दूबे, तुषार गोयल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button