GautambudhnagarGreater Noida

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर मतगणना हेतु की जाने वाली तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर मतगणना हेतु की जाने वाली तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

सभी नोडल अधिकारीगण सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें निर्वहन।

मतगणना स्थल पर मतगणना कार्मिक, उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं, मीडिया बन्धुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं रखी जाएं सुदृढ़

 

गौतमबुद्धनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आगामी 04 जून 2024 को फूल मंडी फेस 2 नोएडा में आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना की व्यवस्था हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना को लेकर सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारी को युद्ध स्तर पर पूर्ण करते हुए अंतिम रूप प्रदान करें, ताकि मतगणना को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए समयान्तराल में सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सकुशल ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे सिर्फ आब्जर्वरों के वाहन ही मतगणना स्थल तक जायेंगे। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर साफ—सफाई, पीने के पानी व मतगणना के कार्य में लगे कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था, विद्युत, प्रकाश, टेन्ट, कुर्सियों, फर्नीचर सहित कूलर, पंखा आदि की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम्युनिकेशन सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर एवं मीडिया सेंटर बनाते हुए उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा सुविधा समय रहते सुनिश्चित कर दी जाए। उन्होंने विद्युत सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग का अधिकारियों को निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए, ताकि मतगणना के दौरान विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से होती रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की मतगणना स्थल पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर एवं ओ.आर.एस. के पैकेट तथा डॉक्टर की टीम की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि आपको दायित्व सौंपे गए हैं उनका बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें तथा सभी अधिकारी गण मतगणना स्थल फूल मंडी फेस-2 नोएडा में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को देख ले और यदि किसी भी व्यवस्था में कमी पायें तो समय रहते उसको दुरुस्त करा लें, ताकि मतगणना के दिन किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की मतगणना दिवस से पहले मीडिया में एडवाइजरी जारी करा दी जाएगी कि फूल मंडी के किस गेट से एंट्री होगी और कहां पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, इसकी सूचना पहले से ही राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं तथा मीडिया बन्धुओं को दे दी जाए, ताकि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं, मीडिया बन्धुओं तथा मतगणना कार्मिकों को जो पास जारी किए जाएं उनका एक नमूना पहले से ही पुलिस को भी उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी ​अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशलता से पूर्ण करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने—अपने दायित्वों को कुशलतापूर्ण निवर्हन करते हुए समय—समय पर मतगणना ​स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अपनी निगरानी में कार्य को सम्पन्न करायेंगे। इस बात का विशेष ध्यान रहें कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, चारूल यादव, समस्त उप जिलाधिकारी/ए.आर.ओ. सहित समस्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button