GautambudhnagarGreater noida news

एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा के नेतृत्व में प्रदर्शन

एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा के नेतृत्व में प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा :- मतदाता सूची में गड़बड़ी और एस.आई.आर. के विरोध में समाजवादी महिला सभा के नेतृत्व में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और चुनाव आयुक्त के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सत्ता और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर वोटों की चोरी कर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों जैसे यादव, मुस्लिम, मौर्य, प्रजापति बघेल आदि के नाम बड़ी संख्या में काटे गये थे, जिसकी शिकायत पार्टी द्वारा शपथ पत्र के साथ भारतीय चुनाव आयोग से लिखित की थी, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ सांठ-गांठ जनता के वोट के अधिकार पर डाका डाल सत्ता पर काबिज हुई है। उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में नाम काटने को लेकर समाजवादी पार्टी ने जो 18 हज़ार शपथपत्र दिये थे, भाजपा सरकार उनमें से एक का भी जवाब सही तरीक़े से नहीं दिया है जो भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा की गई हेरा फेरी का पक्का सबूत है। उन्होंने इस मामले की गहन जाँच-पड़ताल हो जाये तो सारी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी भाजपा की चोरी की पोल खुल जाएगी। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर शशि यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा साजिशन समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से लगातार काटे जा रहा है जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि समाजवादी पार्टी द्वारा 18000 मतदाताओं के काटे गए नाम की शपथ पत्र सूचित की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए, जिससे भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से हटाया ना जा सके। इस मौके पर मुख्य रुप से डॉ महेंद्र नागर, बीर सिंह यादव, इन्दर प्रधान, सुनील देवटा, सुनीता यादव, अंजलि श्रीवास्तव, अनीता चौहान, महेश भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर, अक्षय चौधरी, नवीन भाटी, दीपक नागर, मोहित यादव, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, प्रवीण भाटी, विपिन सैन, हैप्पी पंडित, गजेंद्र यादव, ज्योति यादव, अर्चना श्रीवास्तव, पूजा नागर, वीरू नागर, दिगंबर गौतम, दिलशाना, अनिता नागर, जय सिंह चंदेल, रहिसा ख़ान, शीतल शर्मा, सुषमा सिंह, गौरा जाटव, सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button