GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के दादरी या बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग हुई तेज, सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिला आरडब्ल्यूए फेडरेशन

ग्रेटर नोएडा के दादरी या बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग हुई तेज, सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिला आरडब्ल्यूए फेडरेशन

ग्रेटर नोएडा ।टर नोएडा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दवेंद्र टाइगर और ऋषिपाल ने किया।फेडरेशन की ओर से अमित भाटी ने सांसद को बताया कि ग्रेटर नोएडा की आबादी करीब 12 लाख है, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए लोग निवास करते हैं। इन लोगों का आवागमन मुख्य रूप से रेल परिवहन पर निर्भर है। वर्तमान स्थिति में ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए लगभग 50 किलोमीटर दूर अन्य रेलवे स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे जाम के कारण रोजाना 3 से 4 घंटे का समय नष्ट हो जाता है। यदि नोएडा की आबादी को भी जोड़ा जाए तो प्रतिदिन हजारों यात्री दूसरे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर निर्भर रहने को मजबूर हैं।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 80 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी ठहराव ग्रेटर नोएडा में नहीं है।इस दौरान अरविंद पहलवान ने कहा कि शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अभी पूरी तरह सुदृढ़ नहीं है। ऐसे में शहर के समग्र विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए बोडाकी जंक्शन या दादरी जंक्शन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव बेहद जरूरी है।सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मांग को गंभीर और महत्वपूर्ण बताते हुए आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को मजबूती से उचित मंच पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस विषय पर चर्चा की जाएगी और फेडरेशन के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात भी रेल मंत्री से कराई जाएगी।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, फेडरेशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट दीपक कुमार भाटी, वीरेंद्र भाटी (साकीपुर), प्रमोद भाटी, एडवोकेट आदित्य भाटी, मास्टर जितेंद्र भाटी, जीत सिंह, विनोद नागर, पंकज नागर, सुरेंद्र शर्मा, विजय ठाकुर, यतेंद्र शर्मा, राजेश नंबरदार, दिनेश पॉल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button