GautambudhnagarGreater noida news

शहीद के नाम पर सड़क व चौराहे का नामकरण, प्रतिमा स्थापना तथा परिवार को आवासीय भूमि व रोजगार उपलब्ध कराने की मांग 

शहीद के नाम पर सड़क व चौराहे का नामकरण, प्रतिमा स्थापना तथा परिवार को आवासीय भूमि व रोजगार उपलब्ध कराने की मांग 

ग्रेटर नोएडा ।शहीद सुरेश सिंह भाटी की पत्नी सरोज देवी ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहीद के नाम पर सड़क व चौराहे का नामकरण, प्रतिमा स्थापना तथा परिवार को आवासीय भूमि व रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई। यह ज्ञापन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमिंदर भाटी के नेतृत्व में दिया गया शहीद हुए सुरेश सिंह भाटी के भाई एडवोकेट पवन भाटी डाबरा, एडवोकेट मयंक भानु पंडित , अमित भाटी पाली , सुमित कलशन रूपबाश , के पी भाटी ,नीरज भाटी , महेश भाटी , वरुण नगर ,ओम चंदीला आदि लोगो ने मिलकर शहीद परिवार को न्याय दिलवाने की माँग उठाई

Related Articles

Back to top button