GautambudhnagarGreater noida news

डेल्टा टू आर डब्लू ए अध्यक्ष बॉबी भाटी ,महासचिव बने आलोक नागर

डेल्टा टू आर डब्लू ए अध्यक्ष बॉबी भाटी ,महासचिव बने आलोक नागर

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा 2 में आर डब्लू ए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कमेटी अध्यक्ष उमेश भाटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ चुनाव पांच पदों पर संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर बॉबी भाटी को मत मिले 504 और शैलेश भाटी को मत मिले 154 निरस्त हुए 14 और महासचिव पद पर आलोक नागर को मत मिले 400 और

मनीष भाटी को उपाध्यक्ष पद पर 265 और निरस्त हुए 8 और मुकेश सोलंकी को मत मिले 432 और योगेंद्र सिंह को 210 और निरस्त मत हुए 30 और कोषाध्यक्ष पद पर ब्रिज मोहन शर्मा को मत मिले 447 और विनोद अग्रवाल को मत मिले 202 निरस्त हुए 23 और सहसचिव पद पर सुनीता चौधरी को मत मिले 441 और राज ठाकुर 200 और 31 मत निरस्त हुए चुनाव कमेटी के अध्यक्ष उमेश भाटी ने सभी प्रत्याशियों को जो चुनाव जीते उनको विजय घोषित किया इस मौके पर कमेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button